BIG BREAKING: एआर रहमान अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत के बाद इमरजेंसी में कराया गया एडमिट

बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वो चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

रविवार को मशहूर संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई। रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद आर रहमान को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं।

एआर रहमान चेन्नई अपोलो में भर्ती

फिलहाल सिंगर की टीम या परिवार वालों की तरफ से उनके हेल्थ को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं शेयर की गई है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रहमान की हालत फिलहाल स्थिर है। विशेष डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टर ने ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम समेत कई टेस्ट किए हैं।

सीने में दर्द की शिकायत

बता दें कि कुछ दिन पहले उनकी पूर्व पत्नी सायरा बानो भी अस्पताल में भर्ती थी। सिंगर की एक्स वाइफ की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सायरा ने अपने वकील के माध्यम से बताया था कि उनकी सर्जरी हुई है। अब एआर रहमान सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती है। अपनी एक्स पत्नी के बीमार होने के बाद एआर रहमान ने भी बयान जारी किया था। दरअसल, बीते साल दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया और अलग हो गए। दोनों के तलाक लेने की सबर काफी चर्चा में थी।