मध्यप्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 14-14 लाख की दो इनामी महिला नक्सली ममता और प्रमिला ढेर

मध्य प्रदेश,02 अप्रैल 2025। मंडला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत घने जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के हॉकफोर्स के जवानों ने 14-14 लाख की दो इनामी महिला नक्सली ममता और प्रमिला को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने हथियार, एसएलआर राइफल एवं अन्य सामग्री बरामद की है।

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश के मंडला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ममता और प्रमिला धराशाई की गईं। उनके कब्जे से एक एसएलआर राइफल एवं एक राइफल, वायरलेस सेट एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल, सर्चिंग जारी है।

इस वीरता एवं शौर्य के लिए सुरक्षा बल के सभी जवानों का अभिनन्दन किया जा रहा है।