बिलासपुर,22 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): बिलासपुर के रतनपुर-पेंड्रा मार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक यात्री बस पोड़ी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। शक्ति बहरा की ओर जा रही पुष्पराज बस (क्रमांक CG 28 C 0143) के साथ यह दुर्घटना हुई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते कई गड्ढे थे, जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ा और यह पलट गई।
ये भी पढ़ें : प्राइम वीडियो पर ज़ाकिर खान के नए स्टैंड-अप स्पेशल ‘Delulu Express’ का ग्लोबल प्रीमियर; 27 मार्च को होगा रिलीज़!
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। यात्रियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और चालक इसे नियंत्रित नहीं कर सका। हालांकि, चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित हैं। प्रशासन ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक वाहनों का इंतजाम कर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।