Vedant Samachar

एक महीने के लिए भिलाईखुर्द खदान आज से खुलेगी, रेत की किल्लत से लोगों को मिलेगी राहत

Vedant samachar
3 Min Read

कोरबा, 05 मई (वेदांत समाचार)। गेरवाघाट एनीकट के नीचे स्थित चारपारा रेत खदान के बंद होने से शहर में रेत की किल्लत है। आउटर से सप्लाई होने से भाड़ा ज्यादा लगने से कीमत अधिक हो गई है। राहत दिलाने एक माह के लिए भिलाईखुर्द रेत खदान खोली जाएगी।

जून के पहले पखवाड़े में मानसून की दस्तक हो जाएगी और इसके साथ ही एनजीटी की गाइडलाइन के आधार पर बारिश के सीजन तक सभी रेत खदान बंद हो जाएंगे। इसलिए लोग बारिश से पहले निर्माण कार्य को पूर्ण करने को प्राथमिकता देते हैं। वहीं अधिकांश लोग बारिश के सीजन को निर्माण के अनुकूल मानते हुए मानसून से पहले रेत की खरीदी करके स्टॉक कर लेते हैं।

सिविल ठेकेदार भी ऐसा ही करते हैं। लेकिन शहर में कुछ महीने पहले शुरू हुई चारपारा रेत खदान भी स्टॉक खत्म होने से बंद हो चुकी है, ऐसे में रेत की किल्लत है। रेत की सप्लाई आऊटर क्षेत्र के खदानों से हो रही है, शहर पहुंचते तक भाड़ा अधिक लगने से रेत की कीमत बढ़ जाती है। रात के अंधेरे में रेत तस्कर अवैध खनन-परिवहन कर रेत सप्लाई करते हैं तो वे भी ज्यादा कीमत वसूलते हैं। हालांकि अब शहर में रेत की किल्लत को दूर करने एक माह के लिए भिलाईखुर्द में रेत खदान खोली जाएगी। इसके लिए खनिज विभाग ने स्वीकृति के बाद नगर निगम को रॉयल्टी पर्ची जारी कर दी है।

अवैध रेत परिवहन पर लगेगा लगाम… शहरी क्षेत्र में भिलाईखुर्द रेत खदान खुलने से शहर में लोगों को रॉयल्टी वाली रेत असानी से मिलेगी, जिससे रेत तस्करों के चक्कर में नहीं पड़ना पड़ेगा। वैध खदान से रेत पहुंचने से अवैध रेत परिवहन पर लगाम लगेगा। लोगों को आर्थिक रूप से राहत भी मिलेगी। हालांकि अब मानसून के दस्तक को लगभग 1 माह का समय रह गया है ऐसे में डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होने की संभावना है।

सोमवार से खदान खुलेगी रॉयल्टी बुक तैयार कर ली ^जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के मुताबिक शहर में स्थित चारपारा रेत खदान में स्टॉक खत्म होने से बंद होने के बाद शहरी क्षेत्र के भिलाईखुर्द रेत खदान को शुरू करने की प्रक्रिया चल रही थी। स्वीकृति के बाद प्रक्रिया पूरी कर रॉयल्टी बुक तैयार कर ली गई है। सोमवार से रेत खदान खुल जाएगी। अवैध रेत खनन-परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

Share This Article