● परिस्थितिजन्य साक्ष्यों एवं पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर आरोपी विक्की देवांगन को किया गया गिरफ्तार।
● पूर्व में एक आरोपी को बस स्टैंड भाटापारा से सट्टेबाजी करते हुए रंगे हाथों किया गया था गिरफ्तार।
भाटापारा, 07 अप्रैल (वेदांत समाचार)। “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 06.04.2025 को बस स्टैंड भाटापारा में घेराबंदी कर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी द्वारा दिल्ली एवं चेन्नई के मध्य क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन लोगिन आईडी लेकर पैसे का दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपी से 01 नग मोबाइल एवं नगदी रकम ₹1800 जप्त किया गया।
आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर कथन दिया गया, जिसमें आरोपी द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैंचो पर विभिन्न लोगों से मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिलाना एवं उक्त सट्टा पट्टी को ऑनलाइन खाईवाली के लिए आरोपी विक्की देवांगन के पास उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना बताया गया। की प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी विक्की देवांगन को हिरासत में लिया गया, जिसके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैंचो में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा पट्टी को खुद लेना एवं खाईवाली करना स्वीकार किया गया। कि आरोपी सटोरिया के विरूद्ध थाना भाटापारा शहर में 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
आरोपी- विक्की देवांगन उम्र 25 साल निवासी गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर।