Vedant Samachar

IPL 2025 के बीच 5 खिलाड़ियों पर जुर्माना, एक को तो लौटना पड़ा घर, वजह हैं ये 9 दिन

Vedant Samachar
4 Min Read

नई दिल्ली ,07अप्रैल 2025: IPL 2025 के मुकाबले जारी है. लेकिन, उसी के साथ खिलाड़ियों पर जुर्माने के लगने का सिलसिला भी जारी है. अब तक कुल 5 खिलाड़ियों पर IPL 2025 में जुर्माना लग चुका है. वहीं एक खिलाड़ी घर लौटा है. ये सब होता दिखा है, उन 9 दिनों में जिसकी हम बात करने जा रहा हैं. IPL 2025 में जुर्माना लगने के सिलसिले की शुरुआत 30 मार्च से शुरू हुई. वहीं 7 अप्रैल तक आते-आते उसमें गजब का इजाफा देखने को मिला.

30 मार्च- हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना
जुर्माना लगने की शुरुआत हार्दिक पंड्या से हुई. एक मैच का बैन झेलने के बाद 30 मार्च को हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस ने कमान संभाली थी. लेकिन जिस वजह से उन पर बैन लगा था , उसी गलती के चलते फिर से हार्दिक पर जुर्माना लगता दिखा. IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में हार्दिक स्लो ओवर रेट का शिकार बन गए और उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा.

31 मार्च- रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना
30 मार्च को मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा तो 31 मार्च को इसी वजह से जुर्माना रियान पराग पर लगा, जो संजू सैमसन की जगह राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे थे.

2-5 अप्रैल के बीच दिग्वेश पर 2 बार जुर्माना
2 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी को अपने नोटबुक सेलिब्रेशन की कीमत चुकानी पड़ी. पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद उन्होंने जिस तरह से सेलिब्रेट किया, उसके चलते उनके मैच फीस में 25 फीसद कटौती की गई और एक डिमेरिट अंक भी उनके खाते में जोड़ दिए गए. 2 दिन बाद ही हालांकि उनके खाते में 1 की जगह 2 डिमेरिट अंक हो गए. क्योंकि, 5 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन पर फिर से जुर्माना लगा. इस बार जुर्माने के तौर पर उनकी मैच फीस से 50 फीसद रकम काटी गई.

5 अप्रैल – ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना
5 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगाया गया. चूंकि ये IPL 2025 में उनकी टीम की ये पहली गलती थी, इसलिए उन्हें जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपये देने पड़े.

3 अप्रैल- रबाडा लौटे घर
2 से 5 अप्रैल के बीच यानी 3 अप्रैल को बीच IPL से ही एक खिलाड़ी के अचानक घर लौटने की भी खबर आई. गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को निजी वजहों से घर लौटना पड़ा है. फ्रेंचाइजी की ओर से बयान जारी कर बताया गया फिलहाल रबाडा की वापसी पर कुछ कहा नहीं जा सकता.

7 अप्रैल- ईशांत शर्मा पर जुर्माना
7 अप्रैल को IPL 2025 में 5वें खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया गया. इस बार ईशांत शर्मा लेवल वन के दोषी पाए गए. उनकी मैच फीस में 25 फीसद कटौती की गई है.

Share This Article