Vedant Samachar

चलती स्कूटी में बारूद हुआ विस्फोट, पिता-पुत्री झुलसे, दो घर जलकर राख…

Lalima Shukla
3 Min Read

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास एनएच-531 पर गुरुवार को एक चलती स्कूटी की डिक्की में रखे पटाखे के बारूद में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार मिथुन सोनार 32 वर्ष और उनकी दो वर्षीय बेटी आरोही गंभीर रूप से झुलस गए। विस्फोट इतना भीषण था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और सड़क किनारे दो झोपड़ीनुमा घरों में आग लग गई, जो पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और एनएच-531 पर कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया।

पुलिस के अनुसार, मिथुन सोनार मीरगंज में एक पटाखा व्यवसायी के यहां काम करता है। वह अपनी बेटी को स्कूटी पर बैठाकर गोपालगंज से मीरगंज जा रहा था। स्कूटी की डिक्की में उसने पटाखे बनाने वाला बारूद रखा था। गर्मी और संभवतः घर्षण के कारण वृंदावन गांव के पास बारूद में विस्फोट हो गया। गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि विस्फोट पटाखे के बारूद के कारण हुआ। विस्फोट से निकली चिंगारी ने सड़क किनारे दो झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जहां रखा सारा सामान जल गया।

विस्फोट में मिथुन और उनकी बेटी आरोही को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें थावे के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर स्थिति के कारण गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मिथुन के परिजनों ने बताया कि वह कई वर्षों से पटाखा व्यवसाय से जुड़ा था और नियमित रूप से माल की ढुलाई करता था।

घटना की सूचना मिलते ही थावे थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों झोपड़ियां और उनमें रखा सामान जलकर राख हो चुका था। गोपालगंज पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

Share This Article