बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे…अमिताभ बच्चन ने क्यों कही अभिषेक के लिए ऐसी बात?

मुंबई : दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स और चाहने वालों से अपने दिल की बातें किया करते हैं. उन्हें जब भी कुछ महसूस होता है या किसी का काम पसंद आता है तो वो सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ जरूर करते हैं. इसी बीच अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट ट्वीट लगातार चर्चा में छाया हुआ है. बिग बी ने अपने नए ट्वीट में अपने बेटे अभिषेक के लिए कुछ शब्द लिखे हैं. साथ ही उन्होंने अपने बेटे की तारीफ भी की है.

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. पूज्य बाबूजी के शब्द और अभिषेक उसे निभा रहे हैं. इन शब्दों से साफ जाहिर है कि बिग बी को अपने बेटे पर गर्व महसूस हो रहा है. महानायक अक्सर अपने बेटे की फिल्मों की रिलीज के बाद उनके काम की सराहना करते हुए नजर आते हैं.

अमिताभ ने की बेटे अभिषेक की तारीफ

हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी रिलीज हुई है. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स और ऑडियंस अभिषेक के काम को काफी पसंद कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने भी अपने बेटे को मिल रही तारीफों पर रिएक्ट करते हुए लिखा था, अभिषेक की फिल्म बी हैप्पी की सराहना से मैं अभिभूत हूं. एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती.

बेटे की नई शुरुआत को बिग बी ने किया सपोर्ट

इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की नई शुरुआत के लिए भी उन्हें मोटीवेट किया है. रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक बच्चन ने यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) में पैसा इवेस्ट किया है. वो इस लीग के को-ओनर बन चुके हैं. इस टूर्नामेंट में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स समेत विश्व भर के टॉप प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे. ये लीग 15 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी. इस ईटीपीएल टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अप्रूव किया है.