Tech Tips: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6 मई की आधी रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया है. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अगर कल को युद्ध जैसी स्थिति होती है तो फिर इस आपात स्थिति में कौन से गैजेट आपके काम आने वाले हैं. आज हम कुछ ऐसे गैजेट्स कि बात करेंगे जो युद्ध जैसे हालात में आपके लिए ‘साइलेंट सोल्जर्स’ का काम करेंगे.
युद्ध जैसे हालात में बिजली की आपूर्ति ज्यादातर ठप रहती है. ऐसे में अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से कनेक्ट रहने के लिए फोन और टॉर्च जैसे जरूरी सामान को चार्ज रखना एक बड़ी परेशानी हो सकती है. ऐसे जरूरी समय के लिए फोन-टॉर्च चार्ज करने के लिए आपके पास एक सोलर पावर बैंक होना चाहिए. सोलर पावर बैंक को चार्ज करने के लिए आपको बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसए आप सूर्य कि रोशनी से चार्ज कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर आसानी से फोन और टॉर्च जैसे जरूरी गैजेट्स चार्ज कर सकते हैं. अच्छी क्वालिटी का सोलर पावर बैंक खरीदने पर आपको 10 हजार से 20000mAh की बैटरी मिल जाएगी. साथ ही सोलर पावर बैंक में आपको USB पोर्ट के साथ-साथ डिजिटल डिस्प्ले और टॉर्च जैसे अच्छे खासे फीचर्स भी मिल जाते हैं. एक छोटा सा सोलर पावर बैंक आपके कई सारे गैजेट्स को चार्ज रखेगा और आपकी कनेक्टिविटी को बनाए रखेगा.
हैन्ड क्रैंक रेडियो | Hand Crank Radio
युद्ध का असर इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क पर भी पड़ता है. ऐसे दौर में सारी जरूरी सूचनाएं रेडियो पर ही सरकार देती है. ऐसे में अपने पास एक रेडियो रखना समझदारी का काम है. आजकल ऐसे रेडियो भी आ गए हैं जिन्हें आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसी स्थिति में हैन्ड क्रैंक रेडियो (Hand Crank Radio) आपके लिए सबसे बगेस्ट ऑप्शन है. हैन्ड क्रैंक रेडियो में एक खास मकैनिज्म होता है, जिसे हाथ से घुमा कर ही आप ही चार्ज कर सकते हैं. इस रेडियो की मदद से आप सरकार की जरूरी सूचना, मौसम की जानकारी, सुरक्षा निर्देश जैसी जरूरी सूचनाएं सुन सकते हैं. छोटे होने के कारण इसे आप अपने जेब में भी रख सकते हैं. मुश्किल समय में जानकारी लेने के लिए रेडियो एक अच्छा ऑप्शन है.
टैक्टिकल फ्लैशलाइट | Tactical Flashlight
आपात स्थिति में सबसे ज्यादा कामगार टॉर्च होता है. लेकिन आम टॉर्च से कहीं ज्यादा टैक्टिकल फ्लैशलाइट मजबूत और अच्छी होती है. आम टॉर्च के मुकाबले टैक्टिकल फ्लैशलाइट की रोशनी भी ज्यादा तेज होती है. कुछ टैक्टिकल फ्लैशलाइट्स वाटरप्रूफ के साथ-साथ बैटरी सेविंग मोड, SOS मोड और स्टन मोड होते हैं. साथ ही एलुमिनियम से बने होने के कारण गिरने से इनके टूटने का डर भी नहीं होगा.
मल्टीटूल | Multi tool
आपात स्थिति में हमेशा एक मल्टीटूल साथ रखना चाहिए. मल्टीटूल में कैंची, चाकू, ओपनर, प्लास और स्क्रूड्राइवर जैसी कई चीजें होती हैं. छोटे साइज में होने के कारण यह आराम से आपके पॉकेट में भी आ जाएगा. स्टेनलेस स्टील के बने होने के कारण इसे आराम से फोल्ड या अनफोल्ड किया जा सकता है. ऐसे आपातकालीन स्थिति में इन चीजों का साथ में होना जरूरी है.
पोर्टेबल स्टोव | Portable Stove
युद्ध जैसी स्थिति में गैस या बिजली की सुविधा नहीं ही की बराबर होती है. ऐसे में पोर्टेबल स्टोव आपके काम आ सकता है. इस छोटे पोर्टेबल गैस स्टोव का इस्तेमाल आप इमरजेंसी में खाना बनाने के लिए कर सकते हैं. इसमें आप बच्चों के लिए आराम से दूध गर्म या चाय आराम से बना सकते हैं.