कटघोरा,02 मई 2025(वेदांत समाचार)। युवा कांग्रेस नेता सुमित दुहलानी के अंतिम संस्कार के दौरान मलदा घाट मुक्तिधाम पर उस वक्त अफरा-तफरी/भगदड़ मच गई जब यहां मधुमक्खियों के झुंड ने एकाएक हमला बोल दिया।
मुक्तिधाम पहुंचे नगर वसियों सहित स्व.सुमित दुहलानी के परिजनों, नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर लगभग हर कोई मधुमक्खियों के दंश का शिकार हुआ है।कटघोरा मेन रोड निवासी सुमित दुहलानी 36 वर्ष का गुरुवार को आकस्मिक में निधन दिल का दौरा पडऩे से हो गया। आज सुबह के वक्त अंतिम संस्कार के लिए अंतिम यात्रा निवास से प्रारम्भ हुई और वार्ड 10 स्थित मालदा घाट ले जाया गया। यहां पार्थिव देह को रखकर अंतिम संस्कार की विधि शुरू की जा रही थी। दीपक जलाया ही गया था कि एकाएक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला करना शुरू कर दिया।
मधुमक्खियों को आता देख मुक्तिधाम में मौजूद लोग इनसे बचने के लिए इधर-उधर दौडऩे भागने लगे। कुछ लोगों ने तो मलदा घाट के तालाब में कूद कर अपनी रक्षा की तो अधिकांश लोग इधर-उधर भागते-छुपते रहे। 40 से 50 लोग मधुमक्खियों के चपेट में आए हैं।
इन सभी ने तत्काल कटघोरा के विभिन्न निजी-सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर अपना इलाज पानी करना शुरू कर दिया है। सुमित दुहलानी के परिजन भी मधुमक्खियों के दंश की चपेट में आए हैं। फिलहाल समाचार लिखने तक अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। मधुमक्खियों के शांत होने के उपरांत शव को दूसरे मुक्तिधाम में ले जाकर अंतिम संस्कार करने की बातें सामने आ रही हैं।