भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए BCCI ने एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की भागीदारी को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही, अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिलाओं के एमर्जिंग एशिया कप में भी भारतीय टीम के हिस्सा न लेने की संभावना जताई जा रही है. BCCI ने अपने इस फैसले की जानकारी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को दे दी है.
बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सितंबर में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और मेंस एशिया कप से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।’इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश का हिस्सा है। वर्तमान में एसीसी का नेतृत्व पाकिस्तान के मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं।
‘यह मामला देश की भावना से जुड़ा है’
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एसीसी द्वारा किया जाता है और जिसके प्रमुख पाकिस्तान के मंत्री हैं। यह मामला देश की भावना से जुड़ा है। हमने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से बता दिया है और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी भी रोक दी गई है। हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।’
टल सकता है एशिया कप
बीसीसीआई के इस रुख से सितंबर में भारत द्वारा आयोजित होने वाले पुरुष एशिया कप पर सवालिया निशान लग गया है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमों वाले इस टूर्नामेंट को फिलहाल टाला जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई को पता है कि भारत के बिना एशिया कप का आयोजन संभव नहीं है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजनों के ज्यादातर प्रायोजक भारत से हैं। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुनाफे वाले मैच के बिना एशिया कप के आयोजन से ब्रॉडकास्टर्स भी दिलचस्पी नहीं लेंगे।