Vedant Samachar

BCCI का बड़ा कदम, सुरक्षा कारणों से PBKS और DC के खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेन से भेजेगी दिल्ली 

Vedant samachar
4 Min Read

IPL 2025 DC vs PBKS Match Updates: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार, 8 मई धर्मशाला में खेला जा रहा आईपीएल 2025 का 58वां मैच रद्द कर दिया गया है. भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. फ्लडलाइट्स बंद करते हुए खिलाड़ी और दर्शकों को मैदान से बाहर किया गया. तनाव का स्तर रात में काफी बढ़ गया है, जिसके बाद खिलाड़ियों को धर्मशाला से बाहर निकाला जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS) और पूरे ब्रॉडकास्ट क्रू को धर्मशाला से दिल्ली तक सुरक्षित ले जाने के लिए एक विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की है. BCCI के एक सूत्र के अनुसार, इस हाई-स्पीड ट्रेन में करीब 300 लोग खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्ट टीम के सदस्य सफर करेंगे ताकि यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से हो सके. यह निर्णय राज्य में मौजूदा हालात और आईपीएल 2025 के मैच के अचानक रद्द होने के बाद उत्पन्न हुई लॉजिस्टिक चुनौतियों को देखते हुए लिया गया.

वहीं मैच की बात करें, तो टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनिंग के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह मैदान पर उतरे और दोनों ने पहले ओवर से ही आक्रामक शुरुआत की. प्रियांश ने 25 गेंदों में और प्रभसिमरन ने 28 गेंदों में अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की. यह आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन की लगातार चौथी फिफ्टी थी. मैच के रुकने के समय पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना लिए थे. उस वक्त प्रभसिमरन सिंह 50* और श्रेयस अय्यर 0* पर नाबाद थे.

मैच रद्द होने के बाद नाराज हुए दर्शक

मैच रद्द होने की सूचना दर्शकों को दी गई और सभी को स्टेडियम खाली करने के लिए कहा गया. दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके होटल पहुंचाया गया. इसके तुरंत बाद पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पुष्टि की कि “मैच रद्द कर दिया गया है.” मैच रद्द होने के बाद, दर्शकों को ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए स्टेडियम से बाहर आते देखा गया. हालांकि इस मैच के बाद आईपीएल की ओर से आधिकारिक रूप से पॉइंट्स टेबल में अब तक कोई भी बदलाव नहीं दिखा है. अगर यह मैच रद्द किया जाएगा, तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिए जाएंगे. 

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही सेना

भारत ने इससे पहले 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए थे. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारत पर हमले किए जा रहे हैं. गुरुवार को भी पाकिस्तान ने सटवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया की ओर आठ मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारतीय सेना ने इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया. एहतियातन बीकानेर (राजस्थान), जलंधर और अमृतसर (पंजाब), किश्तवाड़, अखनूर, सांबा और जम्मू (जम्मू-कश्मीर) में ब्लैकआउट लागू किया गया. इसके बाद भारत की ओर से भी इस हमले का करारा जवाब दिया गया. 

Share This Article