Vedant Samachar

बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया

Lalima Shukla
2 Min Read

बस्तर, 22 मार्च (वेदांत समाचार)। बस्तर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही में अग्रसेन चौक क्षेत्र में धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने और धमकाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हेमंत दास है, जो धरमपुरा नंबर 1 जगदलपुर का निवासी है।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आम जगह पर धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने और धमकाने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि अग्रसेन चौक के पास प्रताप गावड़े को पुरानी बात को लेकर गली गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार चाकू से हमला करने पर हाथ में चोट आई जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

पुलिस टीम के द्वारा अग्रसेन चौक क्षेत्र में पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर अपना नाम हेमंत दास निवासी धरमपुरा नंबर 1 जगदलपुर का होना बताया। जिनके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी का कृत्य धारा 296,116(1)’351(2)bns, 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक शिवानंद सिंह, उपनिरीक्षक लोकेश्वर प्रसाद नाग, प्रआर संजीव मिंज, विनोद चांदने, आरक्षक केशव चंद्र, रवि ठाकुर रवि सरदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share This Article