बाराद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार


बाराद्वार थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मनोज कुमार रात्रे है, जो राजाभांठा बेल्हाडीह का निवासी है। आरोपी की उम्र 45 वर्ष है और वह कांशी राम रात्रे का पुत्र है।

पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत 1000 रुपये है। आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन पटेल, प्रआर. देव नारायण चंद्रा, प्रआर. मनीष राजपूत, प्रआर. श्रीकांत सेंगर, आर. दिलसाय सोनवानी, नंदगोपाल दिवाकर, रतन विश्वकर्मा, आर. गौतम तेन्दुलकर, आर. कंचन सिदार, मआर. लक्ष्मीन सिदार का योगदान रहा।

इस कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।