Vedant Samachar

बाराद्वार पुलिस : वर्षो से फरार 3 स्थायी वारंट एवं 9 गिरफतार वारंटी कुल 12 वारंटी गिरफतार कर विशेष अभियान के तहत भेजा गया जेल

Vedant samachar
2 Min Read

बाराद्वार, 03 मई । पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा महोदया द्वारा जिला के फरार गिरफतार वारंटियों अधिक से अधिक गिरफतार करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार द्वारा अलग अलग टीम बनाकर दिनांक 03.05.25 को वर्षो से फरार निम्न 03 स्थायी एवं 09 गिरफतार वारंटियों कुल 12 वारंटियों को गिरफतार कर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है।

स्थायी वारंटीयों का नाम –


01. मुन्ना लाल साहू पिता मनी राम साहू उम्र 50 साल निवासी सकरेली
02. जगदीश प्रसाद पिता रामप्रसाद यादव उम्र 31 साल निवासी पेटफारवा थाना बाराद्वार
03. जयसिंह यादव पिता मुरारी यादव उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम खोखरी, थाना शिवरीनारायण , जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0)

गिरफतारी वारंटीयों का नाम – 01 महेत्तर राम पिता स्व. सिया राम उम्र 56 साल निवासी लवसरा थाना बाराद्वार
02. शिवकुमार पिता दुकालू राम चैहान उम्र 55 साल निवासी लवसरा थाना बाराद्वार
03. श्रीकांत बरेठ पिता होरी लाल उम्र 19 साल निवासी मुक्ताराजा थाना बाराद्वार 04. आर्यन सिह नेताम पिता गोवर्धन सिंह उम्र 20 साल निवासी सकरेली
05. योगेश सिंह सिदार पिता परमानंद सिदार उम्र 20 साल निवासी सकरेली
06. मनीष कुमार पिता परस राम सिंदार उम्र 19 साल निवासी सकरेली
07. विजय कुर्रे पिता चंदु लाल कुर्रे उम्र 19 साल निवासी लवसरा
08. महावीर श्रीवास पिता वंश राम उम्र 20 साल निवासी बाराद्वार बस्ती बाराद्वार
09. संत राम गोंड़ पिता गोवर्धन गोड़ उम्र 35 साल निवासी भुरसीडीह थाना बाराद्वार


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल ,सउनि उपेन्द्र यादव, प्रआर. मनीष राजपूत, प्रआर. श्रीकांत सेगर, प्रआर.41 देवनारायण चंद्रा, आर. टकेश्वर कटकवार, आर. योगेश राठौर, आर. नंदगोपाल दिवाकर , आर. बुधेश्वर पटेल, मआर. लक्ष्मीन सिदार, सरिता हरंवश का योगदान रहा।

Share This Article