BALCO : कमलिनी MGM नर्सरी स्कूल बालको में दीक्षांत समारोह और वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

कोरबा, 26 मार्च (वेदांत समाचार)। कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल बालको में दीक्षांत समारोह और वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा KG-2 के बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने मोमबत्तियां हाथ में पकड़कर रेड कार्पेट पर बैंड की ध्वनि के साथ स्टेज पर प्रवेश किया, दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुमा जो़सेफ द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन में रेवरेंड फादर जो़सेफ सनी जॉन (वाइस प्रेसिडेंट कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल बालको और प्रिंसिपल एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बालको), श्रीमती सुमा जो़सेफ (प्रिंसिपल कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल बालको), सभी शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों में से एक वरिष्ठ अभिभावक को सम्मिलित किया गया ।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सिल्वर जोन लिटिल स्टार ओलंपियाड से किया गया, जिसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल से सम्मानित किया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम के आधार पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया, साथ ही दीक्षांत समारोह के लिए सभी बच्चों को दीक्षांत सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। पूरा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ।