Vedant Samachar

BALCO : मानव सेवा मिशन ने स्थापना दिवस पर वनवासी छात्रावास में कराया कन्या भोज

Lalima Shukla
5 Min Read


कोरबा, 05 अप्रैल (वेदांत समाचार) I बालको संयत्र में कार्य करने वाली युवाओं की समाज सेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने पांचवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मां सर्वमंगला वनवासी कन्या छात्रावास पहुंच कर आदिवासी छात्राओं के साथ अपना स्थापना दिवस मनाया और मां दुर्गा स्वरूपी छात्राओं को कन्या भोज कराकर उन्हें उपहार के रूप में ज्योमेट्री बॉक्स प्रदान किया जिसे कि शैक्षणिक कार्यों में उपयोग किया जा सके। अपने घर परिवार से दूर छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने मानव सेवा मिशन के सदस्यों को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर करते हुए संस्था के सेवा कार्यों की तारीफ की।

कोरोना लॉक डाउन के समय प्रारंभ की गई संस्था
लॉक डाउन के समय जरूरतमंद ग्रामीण लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए मानव सेवा मिशन के द्वारा बालको एवं आसपास के लगभग 30 गांवो में 2000 पैकेट राशन और 50 क्विंटल चांवल का वितरण किया गया था। लॉक डाउन के बाद भी सक्रिय सदस्यों के विचार से इस अभियान को आगे सेवा कार्य के रूप में जारी रखने का निर्णय लिया गया जो आजतक अनवरत रूप से जारी है।

पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए उम्मीद की नई किरण है मानव सेवा मिशन
विगत पांच वर्षों में पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवा उपलब्ध कराई गई जिसमें प्रमुख हैं राशन, बच्चों को कपड़े, चप्पल, महिलाओं को साड़ी, बरसात के लिये छतरी, घर ढंकने के लिये प्लास्टिक, सब्जी भाजी के बीज, फलदार पौधे, होली पर मिठाई, रंग, गुलाल, पिचकारी, दीपावली पर मिठाई, पटाखे एवं अन्य सामग्री।

मानवता की अनूठी मिशाल कम्बल वितरण अभियान
संस्था के द्वारा हर वर्ष ठंड के दिनों में कोरबा शहर के बेघर, बेसहारा और घुमंतु लोगों को कंबल वितरण, ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के अलावा जंगलों में निवासरत कोरवा और बिरहोर जनजाति के लोगों को कंबल वितरण के साथ कुष्ठ पीड़ित परिवारों को कम्बल का वितरण किया जाता है।

भोजन परोस कर कमाते हैं पुण्य
संस्था के द्वारा अलग अलग अवसरों पर वृद्धाश्रम, वनवासी कन्या छात्रावास और जिला चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों को भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है।

जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए करते हैं अनेक कार्य
जिले के अनेकों स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को जूते,मोजे,स्वेटर,ज्योमेट्री बॉक्स,कंपास,पानी बॉटल,ड्राइंग शीट,कॉपी प्रदान करके उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करते हैं साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के आह्वाहन पर स्कूली बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन भी संस्था के द्वारा किया जाता है।

बेजुबान पशु पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी पात्र का करते हैं वितरण
भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षियों को पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है इस बात को ध्यान रखते हुए गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों के लिए पानी पात्र का वितरण किया जाता है।

जरूरतमंद परिवारों को करते हैं आर्थिक मदद
मानव सेवा के सदस्यों द्वारा सभी सेवा कार्यों के अलावा अति जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक रूप से भी सहयोग किया जाता है निर्धन परिवार की बेटियों को शादी के लिए सहयोग, परिवार के मुखिया का दुर्घटना हो जाने पर इलाज के लिए सहयोग, परिवार के मुखिया के आकस्मिक निधन हो जाने पर परिवार को आर्थिक सहायता एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।


सेवा कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा, अमर पटेल, राजेश धीवर, अशोक पटेल, संजय विजयवर्गीय, सत्यम सोनी, योगेश पटेल, कमलेश बोहरपी, लिलेश्वर शर्मा, क्रांति सोनी, पीतम लाल सोमनकर, विजय धोते, आत्मा राम साहू, राज जायसवाल, महिला सदस्य माधुरी चन्द्रा, उमा पटेल, मेघा सोनी, सरिता धीवर, सिमरन विजयवर्गीय, वर्षा बोहरपी, नीलिमा जायसवाल, विजयलक्ष्मी, रेणुका धीवर, वैशाली सोमनकर, रागिनी धीवर, विधि विजयवर्गीय एवं कन्या छात्रावास के संचालक एम जी बारस्कर जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article