कोरबा,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के कुसमुंडा नगर में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में रविवार को बैसाखी और खलासा साजना पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में कीर्तन दरबार सजाया गया और गुरु ग्रंथ साहब को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया।
शबद-कीर्तन और लंगर

रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन कर संगत को निहाल किया। गुरु का अटूट लंगर बरताया गया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बैसाखी पर्व के अवसर पर सुबह आठ बजे अखंड पाठ की समाप्ति हुई, जिसके बाद कीर्तन दरबार सजाकर शबद-कीर्तन किया गया।
शुभकामनाएं और मत्था टेकना

सभी ने एक-दूसरे को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सभी समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे में मत्था टेकने के साथ लंगर भी छका। गुरुद्वारे में उमड़ी भीड़ ने इस पर्व को और भी खास बना दिया।
बैसाखी का महत्व
बैसाखी सिख समुदाय का एक प्रमुख पर्व है, जो सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह पर्व सिखों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसे धूमधाम से मनाया जाता है ।