बैकुण्ठपुर:596 आवेदकों ने कराया पंजीयन, 7 को मिला नियुक्ति आदेश

कोरिया बैकुंठपुर,07मार्च 2025। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में सत्या माइक्रोकेपिटल लिमिटेड, एस.आई.एस इंडिया लिमिटेड और एस.बी.आई लाइफ इंश्योरेंस बैकुण्ठपुर सहित कुल तीन प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।

इस प्लेसमेंट कैंप में विभिन्न पदों के लिए कुल 319 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए थे। रोजगार की तलाश में पहुंचे 596 आवेदकों ने पंजीयन कराया, जिसमें से कई उम्मीदवारों को कंपनियों ने प्रारंभिक रूप से चयनित किया। मौके पर ही जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने 7 आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

नियोजकों द्वारा शेष आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर लिया गया है, जिनका अंतिम चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के उपरांत किया जाएगा। इस आयोजन से जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर मिला है। डॉ. चतुर्वेदी ने यहां पहुंचे युवाओं से कहा यह कि यह अंतिम अवसर नहीं है। इसलिए अपने लक्ष्य को हासिल करने के योग्यता व हुनर को तेजी से विस्तार करें। उन्होंने कहा कोई भी काम छोटा नहीं होता, इसलिए जो भी काम हाथ में मिला हो, उसे पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। प्रशासन की इस पहल की स्थानीय युवाओं ने सराहना की है। युवाओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए, ताकि क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें।