कोरबा,17 मार्च 2025। जिले में एक नए मामले ने तूल पकड़ लिया है, जिसमें बद्री अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम की छवि को फर्जी ऑडियो के माध्यम से धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
इस शिकायत में बद्री अग्रवाल ने बताया है कि कोरबा नगर निगम में सभापति का चुनाव संपन्न हुआ है, जिसमें भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की हार हुई है.¹ इस हार के बाद, एक यूट्यूबर द्वारा एक कथित ऑडियो वायरल किया गया है, जिसमें बद्री अग्रवाल की फोटो के साथ झूठा प्रचारित कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
बद्री अग्रवाल ने बताया है कि यह ऑडियो एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाया गया है, जिसमें उनकी कथित आवाज का उपयोग किया गया है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए।
