नई दिल्ली ,13अप्रैल 2025: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के लिए शनिवार का दिन कुछ खास नहीं रहा. दोनों ही खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत काफी खराब रही. अपने पहले-पहले मैच में इस स्टार खिलाड़ियों को अपने फैंस के सामने हार का सामना करना पड़ा. बाबर इस लीग में पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान हैं. वहीं, मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तान टीम की कमान संभाल रहे हैं. बाबर को कप्तान के साथ-साथ बतौर बल्लेबाज भी सीजन के पहले मैच में फ्लॉप रहे.
बाबर की टीम का हुआ बुरा हाल
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में 12 अप्रैल को डबल हेडर मैच खेले गए. डबल हेडर के पहले मुकाबले में पेशावर जाल्मी का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हुआ, यहां बाबर की टीम पेशावर जाल्मी को करारी हार मिली. इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए. जिसमें सऊद शकील और फिन एलन का बड़ा योगदान रहा. सऊद शकील ने 42 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली और फिन एलन ने सिर्फ 25 गेंदों पर 53 रन ठोके.
लेकिन बाबर की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में ही 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बतौर बल्लेबाज बाबर इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके. वह सिर्फ 2 गेंदों का सामना करके मोहम्मद आमिर का शिकार बन गए. इस पारी के दौरान पेशावर जाल्मी के कुल 6 खिलाड़ी खाता खोलने में नाकाम रहे, जिसके चलते उनकी टीम को सीजन के पहले ही मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
शतक लगाकर भी टीम को नहीं जीता से रिजवान
डबल हेडर का दूसरा मैच मुल्तान सुल्तान और डेविड वार्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स के बीच खेला गया. मुल्तान सुल्तान ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान के शतकीय पारी के चलते 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. जिसमें से 105 रन रिजवान के बल्ले से आए. लेकिन कराची किंग्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया. इस दौरान जेम्स विंस ने 43 गेंदों पर 101 रनों की तोबड़तोड़ पारी खेली.