Vedant Samachar

‘यहां ढिंढोरा नहीं पीटूंगा’, पत्रकार के सवाल पर भड़के बाबर आजम; पाकिस्तान क्रिकेट के हालात पर कही ये बात

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,11अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । गुजरते दिन के साथ पाकिस्तान क्रिकेट के हालात बदतर होते जा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। इस बीच पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल की शुरुआत होने जा रही है। गुरुवार को ‘कैप्टंस मीट’ के दौरान बाबर आजम से टीम के हालातों पर सवाल पूछा गया, जिस पर वह बुरी तरह भड़क गए।

पत्रकार के सवाल पर भड़के बाबर आजम
पीएसएल 2025 में बाबर आजम पेशावर जाल्मी के लिए खेलते नजर आएंगे। सोमवार (14 अप्रैल) को यह टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले कप्तानों के फोटो सेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है, जिसमें बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट के हालातों पर चर्चा करने से बच रहे हैं। पत्रकार ने पूछा- मौजुदा टीम का प्रदर्शन जो चल रहा है, किस दिन आप कुछ बोलेंगे? जिस दिन पूरी टीम खत्म हो जाएगी, तब आप बोलेंगे, क्या हो रहा है, पाकिस्तान टीम में क्या नहीं हो रहा है?

इसके जवाब में बाबर को कहते सुना गया- जहां मुझे बोलना होगा, वहां मैं बोलता हूं। और मैं मीडिया पर बैठके नहीं बोलूंगा कि क्या करना चाहिए। मुझे जहां जो बोलना होता है मैं कमरे के अंदर बोल देता हूं। मैं यहां आके ढिंढोरा नहीं पीटूंगा कि सोशल मीडिया में ये होना चाहिए ये मेरी नौकरी नहीं है।

न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का बुरा हाल
वनडे विश्व कप 2023, टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान का बुरा हाल हुआ। न्यूजीलैंड के दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करने के बाद अब वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

ग्रुप चरण में थमा था मेजबान टीम का सफर
चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश की यात्रा करने से इन्कार कर दिया था। फाइनल सहित भारत के सभी मुकाबले दुबई में कराए गए थे। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था और उसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया था। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खिताब के बचाव के इरादे से उतरी थी।

Share This Article