शर्मनाक! स्कूल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने किया छात्रा से दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा…

पटियाला। थाना बख्शीवाला इलाके में ऑटो चालक ने 12 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म कर दिया। इस वजह से छात्रा गर्भवती हो गई और तब जाकर परिवार को इस बारे में पता चला।

बच्ची का परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो इन दिनों पटियाला में काम के सिलसिले में रहता था। बच्ची से दुष्कर्म होने के 8 महीने बाद परिवार को पता चला।

बख्शीवाला थाना की पुलिस ने इस मामले में 25 वर्षीय आरोपित शुभम कनौजिया निवासी बाबू सिंह कालोनी पटियाला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़ित बच्ची सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जहां से मेडिकल रिपोर्ट अभी पुलिस द्वारा हासिल की जानी बाकी है।

चेकअप में बच्ची के गर्भवती होने का पता चला

जानकारी के अनुसार आरोपित स्कूली छात्रा को रोजाना स्कूल लाने व ले जाने का काम करता था। तकरीबन एक साल से वह बच्ची के स्कूल का ऑटो ड्राइवर था। ऑटो में अन्य बच्चे भी स्कूल जाते थे, लेकिन आरोपित इस बच्ची को सबसे आखिर में घर छोड़ता था।

अगस्त 2024 में आरोपित ने बच्ची को मौका पाकर खालसा नगर स्थित एक सुनसान जगह पर ले जाने के बाद दुष्कर्म किया। परिवार को इस बारे में पता नहीं चल पाया था, लेकिन जब बच्ची की तबीयत खराब हुई तो चेकअप के दौरान पता चला कि बच्ची गर्भवती हो गई है।

इसके बाद बच्ची ने सच्चाई बता दी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो 29 मार्च को पुलिस ने तुरंत आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।

अभिभावक रखें यह ध्यान

  • स्कूल द्वारा संचालित होने वाले ऑटो या बस ही चुनें।
  • ड्राइवर का रिकॉर्ड जांचें और उसका पहचान पत्र व लाइसेंस जरूर देखें।
  • बच्चों को जीपीएस ट्रैकिंग वाले वाहन में भेजने की व्यवस्था करें।
  • बच्चे के रोजाना घर से निकलने व वापस आने के समय का ध्यान दें।
  • ‘गुड टच-बैड टच’ की शिक्षा दें, बच्चे की चुप्पी नजरअंदाज न करें।
  • माता-पिता बच्चों से आटो चालकों के व्यवहार के संबंध में पूछताछ करें।