Vedant Samachar

AUS vs SA : रावलपिंडी में बारिश, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टॉस में देरी

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में मुकाबला है. ये इन दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा मैच है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को जबकि साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 25 फरवरी का दिन एक बड़े मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है. क्योंकि मुकाबला क्रिकेट की दो बड़ी शक्ति ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच है. दोनों ही टीमें अपने-अपने ग्रुप में अजेय हैं और अब एक दूसरे को हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में आगे निकलने का इनका इरादा है. चैंपियंस ट्रॉफी में ये पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना हो रहा है. वहीं ICC इवेंट्स में चौथी बार ये दोनों आमने-सामने हैं. इससे पहले खेले 3 मौकों पर 2 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है. जबकि 1 मैच टाई रहा है.

रावलपिंडी में बारिश हो रही है. पिच को कवर किया गया है. बारिश के चलते टॉस में भी देरी है.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें मुकाबले के लिए रावलपिंडी के मैदान पर पहुंच चुकी हैं.
थोड़ी देर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टॉस होगा, देखने वाली बात होगी कि क्या इस मुकाबले के लिए टीमों में कोई बदलाव भी होगा.

Share This Article