Vedant Samachar

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच पर बारिश का साया, अगर मैच रद्द हुआ तो कौन खेलेगा सेमीफाइनल? जानिए पूरा समीकरण

Vedant Samachar
4 Min Read

नई दिल्ली,28फरवरी 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला होने वाला है. इस मैच से ही सेमीफाइनल की सीट का फैसला होगा. लेकिन मुकाबले में बारिश की संभावना है और मैच रद्द भी हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो इसके क्या परिणाम होंगे, आइए जानते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए से सेमीफाइनल जाने वाली दो टीमों की सीट पहले ही पक्की हो चुकी है. लेकिन ग्रुप बी में अभी भी मामला फंसा हुआ है. इस ग्रुप में 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का बेहद अहम मुकाबला होने वाला है, क्योंकि इससे दोनों टीमों की किस्मत तय होनी है. एक तरफ अफगानिस्तान के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचने का मौका है. वहीं कंगारू टीम भी इसे जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेगी. लेकिन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर बारिश का साया है और रद्द होने की भी संभावना जताई जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो कौन सी टीम सेमीफाइनल में खेलेगी? आइये जानते हैं पूरा समीकरण.

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?


ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैच खेल चुकी है. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ उसे जीत मिली थी. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मैच बारिश की वजह रद्द हो गया था. इस तरह कंगारू टीम 3 अंक हासिल कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में +0.475 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं बात करें अफगानिस्तान की तो उसे अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त मिली थी.

दूसरे मैच में अफगानी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस तरह उसके पास फिलहाल 2 अंक है और वो -0.990 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है और साउथ अफ्रीका की टीम 2 मैचों में 3 अंक और +2.140 के नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है. यानि सेमीफाइनल में जाने के लिए अफगानिस्तान की टीम को हर हाल में जीतना जरूरी है. तभी वो 4 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से आगे निकल पाएगी.

लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंग. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि अफगानिस्तान 3 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम अपना आखिरी मैच हार भी गई तो उसका अंक अफगानिस्तान के बराबर होगा. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण उसे अगले राउंड में एंट्री मिल जाएगी.

मैच में बारिश की कितनी संभावना?


मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक लाहौर में बारिश होने की 71% संभावना है. हालांकि, खेल शुरू होने से ठीक पहले टॉस के समय यानि करीब 2 बजे महज 20% संभावना है कि बारिश होगी. अफगानिस्तान के फैंस दुआ करेंगे कि मैच के समय मौसम पूरी तरह साफ रहे. ताकि उनकी टीम के पास मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका रहे. बता दें अफगानी टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है. हालांकि, वो टी20 वर्ल्ड कप 2204 में उसे एक बार मात दे चुकी है.

Share This Article