Vedant Samachar

24 अप्रैल को कोरिया की 20 पंचायतों में अटल डिजिटल केंद्र शुरू होंगे

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरिया, 23 अप्रैल (वेदांत समाचार)। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिन जिले की 20 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों का शुभारंभ होगा, जहां से महतारी वंदन योजना के तहत पहला ट्रांजेक्शन किया जाएगा। साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद पंचायतों को समस्त तैयारियां पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी पंचायतों में स्वच्छ पेयजल, बैठने की व्यवस्था और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि पंचायतों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इन केंद्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि जनप्रतिनिधि सीधे तौर पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सकें।

ग्राम सभाओं के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सभी ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। राज्य स्तर पर होने वाले आयोजनों का प्रसारण भी ग्राम पंचायतों में सुनने की व्यवस्था की जा रही है। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि पंचायतों को सशक्त बनाकर लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत किया जा रहा है। 73वें संविधान संशोधन के तहत स्थापित पंचायती राज व्यवस्था आज ग्रामीण भारत के शासन की रीढ़ बन चुकी है, और यह दिवस उस सहभागिता को उत्सव के रूप में मनाने का अवसर है।

Share This Article