Vedant Samachar

48 की उम्र में तब्बू ने 24 साल के लड़के संग दिए ऐसे सीन, मच गया था बवाल, 53 की उम्र में भी है सिंगल

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तब्बू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में आई फिल्म ‘हम नौजवान’ से की थी. इस फिल्म में वो देव आनंद की बेटी के किरदार में नजर आई थीं, उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट का काम किया था. वहीं लीड एक्ट्रेस के रूप में तब्बू की पहली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ थी. ये तेलुगु फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी.

तब्बू ने हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत फिल्म ‘विजयपथ’ से की थी. 1994 में आई इस फिल्म में उनके हीरो थे अजय देवगन. फिल्म हिट साबित हुई और फिर तब्बू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 90 के दशक में उन्होंने कई शानदार फिल्में दीं और आज भी उनका जलवा जारी है. हालांकि इस दौरान उन्होंने खुद से आधी उम्र के एक्टर संग इंटीमेट सीन करने से भी परहेज नहीं किया. 48 साल की उम्र में उन्होंने 24 साल के ईशान खट्टर संग इंटीमेट सीन्स से बवाल मचा दिया था.

48 की उम्र में 24 के ईशान संग दिए इंटीमेट सीन
अपने करियर में कई तरह के किरदार करने वाली तब्बू ने वैश्या का रोल भी निभाया हैं. वो ‘अ सूटेबल बॉय’ (A Suitable Boy) वेब सीरीज में इस किरदार में नजर आई थीं. तब ईशान और तब्बू के रोमांटिक सीन ने देखने वालों के पसीने छुड़ा दिए थे. सीरीज में एक्ट्रेस ने भर-भरकर इंटीमेंट सीन दिए थे.

तब्बू और ईशान के किसिंग सीन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. ये सीरीज अक्टूबर 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें तब्बू और ईशान के अलावा राम कपूर, नमिता दास, रणदीप हुड्डा, रणवीर शौरी और विजय वर्मा जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. वहीं मीरा नायर इसकी डायरेक्टर थीं.

53 की उम्र में भी कुंवारी हैं तब्बू
एक्टिंग के साथ ही तब्बू की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. कभी तब्बू साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ रिश्ते में थीं लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था. तब्बू 53 साल की हैं और इस उम्र में भी वो कुंवारी हैं. एक बार उन्होंने बताय था कि वो सिर्फ अजय देवगन की वजह से सिंगल है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था अजय और मैं लंबे समय से दोस्त है. वहीं अजय की तब्बू के कजिन समीर आर्य से भी अच्छी दोस्ती थी. तब्बू ने बताया जब भी मेरे पास कोई लड़का आता था या बात करता था तो दोनों उसकी पिटाई कर देते थे. दोनों मुझ पर कड़ी नजर रखते थे. अगर आज मैं सिगंल हूं तो सिर्फ अजय की वजह से हूं.

Share This Article