साल 2000 में ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘कहो न प्यार’ से अपना करियर शुरू किया था. उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी और वो रातोंरात छा गए थे. ये फिल्म ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने बनाई थी. ऋतिक ने अपने पिता के साथ ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ जैसी फिल्मों पर भी काम किया है. उन फिल्मों ने भी अच्छा बिजनेस किया था.
राकेश रोशन के साथ की गई ऋतिक की फिल्मों ने तो अच्छा किया ही, लेकिन एक ऐसा भी प्रोडक्शन हाउस है, जिसके साथ हाथ मिलाते ही ऋतिक नोट छापने की मशीन बन जाते हैं और कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.

वो प्रोडक्शन हाउस है ‘यशराज फिल्म्स’, जिसके साथ ऋतिक ने ‘धूम 2’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों पर काम किया है. जब भी ऋतिक YRF के साथ मिलाते हैं तो उससे पहले रिलीज हुई अपनी तमाम फिल्मों के रिकॉर्त तोड़ देते हैं.
साल 2006 में YRF के बैनर तले ‘धूम 2’ रिलीज हुई थी. अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे. ऋतिक रोशन ने निगेटिव रोल प्ले किया था. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार वर्ल्डवाइड इस पिक्चर ने 149.98 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

‘धूम 2’ से पहले ऋतिक की 12 फिल्में रिलीज हुई थीं और किसी भी फिल्म ने 149.98 करोड़ रुपये की कमाई नहीं की थी. ऐसे में कमाई के मामले में वो तमाम 12 फिल्में पीछे रह गई थीं. ‘धूम 2’ के 13 साल बाद ऋतिक ने YRF से ‘वॉर’ के लिए हाथ मिलाया.
‘वॉर’ साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस बार फिर फिल्म को इतना बंपर रिस्पॉन्स मिला था कि इससे पहले आई तमाम फिल्मों का रिकॉर्ड टूट गया था. इससे पहले उनकी 23 फिल्में आई थीं और ‘वॉर’ कमाई के मामले में सबसे आगे निकल गई थी.
‘वॉर’ ने वर्ल्डवाइड 475.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये ऋतिक के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इससे पहले उनकी किसी भी फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की थी. इसके बाद ‘विक्रम वेधा’ और फाइटर रिलीज हुईं. ये दोनों फिल्में भी ‘वॉर’ से आगे नहीं निकल पाईं.
इस साल 14 अगस्त को ‘वॉर 2’ रिलीज होने वाली है. माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ये ‘वॉर’ से भी बड़ी साबित होगी. अगर सच में ऐसा होता है तो एक बार फिर से ऋतिक को उनके करियर की सबसी बड़ी फिल्म YRF के तरफ से मिलेगी.
‘वॉर’ और ‘धूम 2’ से पहले भी ‘मुझसे दोस्ती करोगी’ (2002) और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ (2003) जैसी फिल्मों में ऋतिक ने YRF के साथ काम किया था. इंडिया में ये दोनों फिल्में फ्लॉप हो गई थीं, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म ने बढ़िया परफॉर्म किया था
‘मुझसे दोस्ती करोगी’ ने वर्ल्डवाइड 30.53 करोड़ और मैं ‘प्रेम की दीवानी हूं’ 36.37 करोड़ अपने नाम किए थे. किसी फिल्म के लिए आज से 23 साल पहले इतनी कमाई करना बड़ी बात होती थी.