- हिंदी,उड़िया, बांग्ला और तमिल में होगी रिलीज
मुंबई : आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले 9 वेब सीरीज का निर्माण किया जाना हैं।जो अप्रैल से जून तक में पूरी होगी।प्री – प्रोडक्शन जोर – शोर से जारी हैं।कहानी फाइनल हो चुकी हैं।जबकि,कास्टिंग भी लगभग समाप्ति पर हैं।आर्या डिजिटल ओटीटी टीम पूरी तरह से तैयारी में हैं।बता दें वेब सीरीज मल्टी लैंग्वेज में रिलीज की जायेगी।जो हिंदी ,बांग्ला ,उड़िया और तमिल में होगी।सभी वेब सीरीज मनोरंजन से भरपूर होगी।जिसे दर्शकों की पसंद को देखते हुए बनाया जायेगा।
आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या डिजिटल ओटीटी निरंतर अग्रसर हैं।अभी हाल ही में 10 हजार से अधिक डाउनलोड पूरे हुए हैं।जो अब 50 हजार पार करने के कगार पर हैं।दर्शकों का भरपूर प्यार आर्या डिजिटल ओटीटी को तेजी से आगे ले जा रहा हैं।
आर्या डिजिटल ओटीटी नवोदित प्रतिभाओं को मौका दे रही हैं।वहीं विभिन्न भाषा – भाषी के निर्माता निर्देशकों को जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं।सभी 9 वेब सीरीज दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी।दर्शकों से अपील हैं कि वे आर्या डिजिटल ओटीटी डाउनलोड करें और न्यूनतम मासिक शुल्क पर हजारों कंटेंट के जरिए मनोरंजन का लाभ लें।वेब सीरीज में लालच,सौतेला बेटा,खूबसूरती बनी अभिशाप,कातिल पति,सोशल मीडिया,अंधा प्यार,अधूरा प्यार,भरोसे का कत्ल और पत्नी का सौदागर हैं।