जम्मू ,04 मई 2025। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार सुबह सेना का एक ट्रक 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी छस्मा के पास करीब 11:30 बजे हुई।
ट्रक में सेना के जवान सवार थे और वाहन जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। शहीद जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायल जवानों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हादसा बेहद गंभीर था और ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सेना और प्रशासन ने जवानों की शहादत पर गहरा शोक जताया है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। 4 जनवरी को बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 4 जवानों की मौत हुई थी, वहीं दिसंबर में पुंछ के मेंढर में हुए एक अन्य हादसे में पांच सैनिक शहीद हुए थे।
सेना का ट्रक 700 फीट गहरी खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत, कई घायल
