नई दिल्ली ,27 मार्च 2025 : विश्व चैंपियन अर्जेंटीना फुटबॉल टीम लियोनेल मेसी की अगुवाई में भारत का दौरा करेगी। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) ने अक्टूबर में एक प्रदर्शनी मैच के लिए भारत आने की पुष्टि की है। यह दौरा 2026 विश्व कप क्वालीफिकेशन से पहले टीम के वैश्विक पहुंच बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है।
मेसी के भारतीय प्रशंसकों के लिए यह खास होगा, क्योंकि उन्होंने आखिरी बार 2011 में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ खेला था। एएफए अध्यक्ष क्लाउडियो फैबियन तापिया ने इसे अंतरराष्ट्रीय विकास में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा, “यह भारत और सिंगापुर जैसे देशों में नए अवसर खोलेगा। हम 2025-2026 में अपनी मौजूदगी मजबूत करेंगे।”
एएफए के वाणिज्यिक अधिकारी लिआंड्रो पीटरसन ने कहा, “2021 से हमने भारत में संभावनाएं तलाशी हैं और स्थानीय फुटबॉल समुदाय से जुड़े हैं। हमारा उद्देश्य अर्जेंटीना का बेहतरीन फुटबॉल प्रशंसकों तक पहुंचाना है।”
एचएसबीसी इंडिया के संदीप बत्रा ने भी उत्साह जताते हुए कहा, “हम अर्जेंटीना जैसी शानदार टीम के साथ जुड़कर प्रशंसकों के लिए यादगार पल और विश्व कप 2026 के लिए समर्थन देने को तैयार हैं।” भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह ऐतिहासिक मौका होगा, जब वे विश्व चैंपियन टीम को मैदान पर देख सकेंगे।