नगर पंचायत पटना व जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सूचना पटल पर विस्तृत जानकारी देखने की है सुविधा
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर निकली भर्ती :- कोरिया,06 मई 2025/ एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना, बैकुण्ठपुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 8 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए चार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं चार आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्र रटँगा, जमनीपारा (खरवत), चितमारपारा और बरदिया अ, में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र पटेलपारा, मनसुख स, छोटे झुमरपारा, कसरा-2 में सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 26 मई तक कार्यालयीन दिवस व समय में आवेदन जमा कर सकते है।
Also Read – NTPC कोरबा के चारपारा कोहडिया में महिलाओं के लिए पेशेवर सिलाई और दर्जी प्रशिक्षण का सफल समापन
उक्त आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय, नगर पंचायत पटना एवं जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सूचना पटल में देखा जा सकता है।