कोरबा, 19 मई (वेदांत समाचार) कोरबा जिले में प्रदुषण जांच स्थापित करने हेतु इच्छुक आवेदक जिला परिवहन कार्यालय कोरबा में आवेदन जमा कर सकते हैं। इस हेतु आवेदक की आयु आवेदन दिनांक को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिये।
आवेदक हाई स्कूल/हायर सेकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण हो। प्रदूषण जांच केंद्र संचालन हेतु आवेदक/कर्मचारी के पास आईटीआई का मेकेनिक डीजल या मेकेनिक मोटर का प्रमाण पत्र या समतुल्य प्रमाण पत्र होना चाहिये। मोटर नियमों के अधीन अपेक्षाओं के अनुपालन में मोटर से उत्सर्जित होने वाले गैस धुएं और गैस की जांच के स्मोक मीटर प्रिंटर सहित, गैस एनालाईजर प्रिंटर सहित और दोनों के ट्यूनिंग के लिए आवश्यक उपस्कर रखना होगा। ऐसे आवेदक जो मोटर वर्कशॉप चलाते हैं, पेट्रोल पंप संचालित करते हैं उन्हें विशेष प्राथमिकता दी जायेगी।
अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछड़ा वर्ग अथवा अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदक तथा शासन की ऋण योजनाओं में प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने हेतु उचित प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। आवेदक को आवेदन फीस आवेदन पत्र हेतु तीन सौ रूपये एवं प्राधिकार पत्र हेतु आरक्षित प्रवर्ग के लिए तीन हजार रूपये, अन्य के लिए पांच हजार रूपये शुल्क होगी। प्रदूषण जांच केंद्र के लिए प्राधिकार पत्र तीन वर्ष के लिए विधिमान्य होगी एवं एक वर्ष के लिए नवीनीकरण किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला परिवहन कार्यालय कोरबा से संपर्क किया जा सकता है।