ये गलतियां करके आज भी पछता रही होंगी अनुष्का शर्मा, ठुकरा दी थी कई बड़ी फिल्में, 2 ने जमकर छापे नोट

मुंबई : लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर चल रही अनुष्का शर्मा ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने इस दौरान कई फिल्मों को रिजेक्ट भी कर दिया था. बाद में दो फिल्में तो बड़ी सुपरहिट साबित हुईं. इन फिल्मों को ठुकराने का शायद अनुष्का को आज भी अफसोस होता होगा.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहीं अनुष्का अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और वो बड़े पर्दे से दूर हैं. उन्होंने अपने अच्छे खासे करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस से कई बड़ी गलतियां भी हुईं और उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया, जिसमें से बाद में दो फिल्में बड़ी सुपरहिट रहीं. आइए जानते हैं कि अनुष्का द्वारा रिजेक्ट की गई वो फिल्में कौन-कौन सी थी?

थ्री इडियट्स

आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की साल 2009 में आई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में करीना कपूर ने भी काम किया था. लेकिन पहले उनका रोल अनुष्का शर्मा को ऑफर हुआ था और उन्होंने इसके लिए ऑडीशन भी दिया था, लेकिन बाद में बात नहीं बन पाई. भारत में इस फिल्म ने 274 करोड़ रुपये कमाए थे.

की एंड का

की एंड का में करीना कपूर ने खुद से पांच साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ जमकर रोमांटिक सीन दिए थे. ये फिल्म सेमी हिट थी और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने 70 करोड़ रुपये तक कमाई की थी. करीना वाला रोल पहले अनुष्का शर्मा को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.

आगाडू

आगाडू एक साउथ इंडियन फिल्म है, जिसमें महेश बाबू और तमन्ना भाटिया ने काम किया था. इस हिट फिल्म के लिए पहले अनुष्का शर्मा से कॉन्टैक्ट किया गया था. हालांकि कहा जाता है कि अनुष्का ने समय की कमी के कारण इस फिल्म में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.

2 स्टेट्स

साल 2014 में रिलीज हुई 2 स्टेट्स में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट ने काम किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म छा गई थी और इसने 142 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए भी अनुष्का को अप्रोच किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इस फिल्म को भी रिजेक्ट कर दिया था. बाद में आलिया की फिल्म में एंट्री हुई थी.

बार-बार देखो

फिल्म बार-बार देखो साल 2016 में आई थी. मेकर्स इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट अनुष्का को लेना चाहते थे, लेकिन अनुष्का ने ऑफर ठुकरा दिया था. बाद में कटरीना कैफ की फिल्म में एंट्री हुईं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई.

तमाशा

फिल्म ‘तमाशा’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. उनके अपोजिट मेकर्स अनुष्का को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस इस फिल्म में अपने रोल को लेकर संतुष्ट नहीं थीं तो बात नहीं बन पाई. बाद में दीपिका पादुकोण को लिया गया. तमाशा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 67.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.