Vedant Samachar

एंथनी अल्बनीज़ दूसरी बार बने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

Vedant Samachar
3 Min Read

सिडनी ,04 मई 2025। ऑस्ट्रेलिया में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने जोरदार जीत दर्ज की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्बनीज़ की पार्टी, लेबर पार्टी को देशभर में व्यापक समर्थन मिला है और वे एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं। यह उनके लिए लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका है। चुनाव परिणामों की औपचारिक गिनती अभी जारी है, लेकिन शुरुआती रुझानों और अनुमानों के अनुसार लेबर पार्टी को 85 सीटों पर जीत मिल सकती है। इसके मुकाबले विपक्षी लिबरल-नेशनल गठबंधन महज 40 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। ग्रीन पार्टी 1 से 2 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 9 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

लेबर पार्टी की जीत के बाद प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई मूल्यों के लिए वोट किया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र और मूल्यों की जीत बताया। वहीं विपक्षी गठबंधन के नेता पीटर डटन को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वे अपनी पारंपरिक सीट भी नहीं बचा सके, जो पिछले 24 वर्षों से उनके पास थी। डटन ने हार की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

इस चुनावी जीत के बाद ब्रिटेन और अमेरिका की सरकारों ने प्रधानमंत्री अल्बनीज़ को बधाई दी है और कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में स्वास्थ्य सेवाएं, जलवायु परिवर्तन और अंतरराष्ट्रीय संबंध जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। चुनाव प्रचार करीब पांच हफ्ते तक चला और अंततः जनता ने स्थिरता और भरोसे के आधार पर लेबर पार्टी को दोबारा सत्ता सौंपी।

यह भी उल्लेखनीय है कि बीते दो दशकों में यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर सत्ता में लौट रहा है। वोटों की गिनती अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन रुझानों और विश्लेषकों की राय के मुताबिक़ लेबर पार्टी की यह जीत निर्णायक और स्पष्ट बहुमत के रूप में दर्ज की जा रही है।

लेबर पार्टी की यह जीत न केवल अल्बनीज़ के नेतृत्व की पुष्टि करती है, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई जनता के उन मुद्दों की ओर भी संकेत करती है, जिन पर उन्होंने विश्वास जताया — जैसे कि सामाजिक न्याय, पर्यावरण सुरक्षा और वैश्विक सहयोग।

Share This Article