Vedant Samachar

अनूप सोनी की क्राइम पेट्रोल में वापसी: 26 सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री, जो आपको रोमांचित कर देंगी

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

मुंबई, 13 मार्च, 2025: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने सबसे प्रतिष्ठित क्राइम शो क्राइम पेट्रोल को एक नए सीजन के साथ वापस ला रहा है। इस बार शो में 26 सबसे जटिल और रोमांचक हत्या के मामलों को दिखाया जाएगा, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगे। इस शो की पहचान बन चुके अनूप सोनी एक बार फिर होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो अपनी दमदार प्रस्तुति और विश्वसनीयता के साथ दर्शकों को हर मामले की बारीकियों से रूबरू कराएंगे।

हर मामले के परत-दर-परत खुलासे के साथ, यह नया सीजन बार-बार एक ही सवाल उठाएगा कि आखिर खून किसने किया? वास्तविक घटनाओं से प्रेरित ये केस जटिल जाँच प्रक्रियाओं को उजागर करेंगे और कुछ सबसे सनसनीखेज अपराधों के पीछे छिपे खौफनाक सच और अपराधियों को सामने लाएँगे।

शो में वापसी को लेकर अनूप सोनी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “क्राइम पेट्रोल हमेशा से अपनी रोमांचक और सनसनीखेज कहानियों के कारण दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। नया सीजन दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का वादा करता है, क्योंकि हर एपिसोड में सस्पेंस अपने चरम पर होगा। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित ये एपिसोड्स सबसे जटिल हत्या के मामलों को सुलझाकर असली अपराधी को बेनकाब करेंगे। मुझे दोबारा होस्ट की भूमिका निभाकर बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि यह किरदार दर्शकों को इन रोमांचक जाँचों से जोड़ने में अहम् भूमिका निभाता है। शो का नया प्रोमो लोगों का खूब ध्यान आकर्षित कर रहा है, और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे।”

तो बने रहें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर, क्योंकि ‘क्राइम पेट्रोल’ एक बार फिर अपनी रहस्यमयी कहानियों से आपको रोमांचित करने आ रहा है।

Share This Article