Vedant Samachar

बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज किसानों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Vedant Samachar
1 Min Read

कांकेर,30अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज दुधावा क्षेत्र के बासनवाही, बांगाबारी और साईमुंडा गांव के किसानों ने मंगलवार को कांकेर विधायक आशाराम नेताम के निवास पंहुचकर विधायक को क्षेत्र की बिजली समस्या से अवगत कराया और उन्हे ज्ञापन सौंपा। विधायक से मिले आश्वासन के बाद किसान सीधे विद्युत विभाग पहुंचे।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा और एक दिन का समय दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर कल तक बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे अपने परिवारों के साथ कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। अधीक्षण अभियंता केके साव ने बताया कि कल शाम 5:19 बजे 5 एमबीए का पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया । रायपुर और जगदलपुर में ट्रांसफार्मर नहीं मिलने पर पोर्टल से जानकारी ली गई । पूरे छत्तीसगढ़ में एकमात्र उपलब्ध पावर ट्रांसफार्मर भिलाई-3 में मिला है। विभाग इसे तुरंत मंगवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहा है।

Share This Article