‘वागले की दुनिया’ में वागले परिवार के घर रहने आई अनन्या की आलीशान लाइफस्टाइल ने मचाई हलचल

मुंबई, 27 मार्च 2025: सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ हमेशा से ही मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन की चुनौतियों, सफलताओं और भावनात्मक पलों को जीवंत करता आया है। हाल ही में दिखाए गए एपिसोड्स में पेरेंटिंग की उलझनें, कॅरियर से जुड़ी दुविधाएं और टीनएजर्स की बगावत जैसे मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया। अब कहानी एक नया मोड़ लेती है जब वागले परिवार को एक अनपेक्षित मेहमान अनन्या (सौम्या शेट्ये) का सामना करना पड़ता है।

इस हफ्ते, शांतिपूर्ण साई दर्शन सोसाइटी में तब हलचल मच जाती है जब अनन्या कुछ समय के लिए वागले परिवार के साथ रहने आ जाती है। उसकी हाई-क्लास लाइफस्टाइल और आदतें वागले परिवार की साधारण जीवनशैली के सामने चुनौती पेश करती है। कैपेचिनो मशीन से लेकर कम्युनिटी सेलिब्रेशंस तक, उनके बीच के ये अंतर कभी तनाव तो कभी हंसी की वजह बनते हैं। इस बीच घर के बाहर एक और बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। अनन्या के पिता की नई रियल एस्टेट परियोजना ‘अनन्या स्मार्ट सिटी’ की एक बिल्डिंग गिर जाती है, जिससे वे विवादों में घिर जाते हैं। इस घटना से मीडिया का ध्यान अनन्या और वागले परिवार पर भी आ जाता है और वह भी अफरा-तफरी में शामिल हो जाते हैं।

क्या राजेश अपने परिवार की निजता को सुरक्षित रख पाएंगे और मीडिया से निपट सकेंगे?

शो में राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन ने कहा, “इस हफ्ते की कहानी गलतफहमियों, भावनाओं और उन वास्तविक जीवन की समस्याओं का मिश्रण है, जिससे हर परिवार खुद को जोड़ सकता है। अनन्या की एंट्री वागले परिवार में एक नया तूफान लाती है, जिससे उनके साधारण और भव्य जीवनशैली के बीच मजेदार टकराव देखने को मिलता है। सेट पर यंग एनर्जी का होना हमेशा ताजगी भरा होता है, क्योंकि इससे सीन में एक नया नजरिया जुड़ जाता है।”

देखिए ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’, सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर।