अमित शाह ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर जताई खुशी, कहा- 2026 तक नक्सलवाद होगा खत्म


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि बीजापुर में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया।

अमित शाह ने ट्वीट किया, “मैं उन लोगों का स्वागत करता हूं जो हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की नीति स्पष्ट है कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर विकास का रास्ता अपनाएगा, उसका पुनर्वास किया जाएगा और उसे मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।”

उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर बाकी लोगों से अपील करता हूं कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों। 31 मार्च 2026 के बाद देश में नक्सलवाद इतिहास बन जाएगा, यह हमारा संकल्प है।”