अंबिकापुर: 24 घंटे बाद भी कॉलेज छात्रा का कोई सुराग नहीं, कार सवारों ने दिनदहाड़े किया था अपहरण

अंबिकापुर,09 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । अंबिकापुर में शनिवार को दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा को कार सवार युवकों ने किडनैप कर लिया था। युवती ने खुद ही परिजनों को कॉल कर अपहरण की जानकारी दी थी। 24 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। घटना मणिपुर थाने इलाके की है।

इस घटना से परिवार की चिंता बढ़ गई है। वहीं, मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। हालांकि, पुलिस ने जांच के लिए 5 टीमें गठित कर दी है, जो छात्रा की तलाश कर रही है।

दरअसल, बौरीपारा की रहने वाले बी.कॉम सेकंड ईयर की छात्रा खुशी दुबे शनिवार को राजमोहनी देवी पीजी कॉलेज गई थी। उसने दोपहर में परिजनों को कॉल कर जानकारी दी कि, कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है। फिर फोन बंद हो गया। जिसके बाद छात्रा के भाई ने शाम को मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने मामले की जांच के लिए 5 पुलिस टीमें बनाई है। पुलिस की टीम छात्रा के अपहरण की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है। गौरव पथ और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस को अब तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है।

छात्रा के 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चलने से परिजन चिंतित हैं। छात्रा की मां ने बताया कि, दो बजे खुशी से बात हुई थी। उसने खुशी से पूछा था कि, यदि डांस खत्म हो गया हो तो वो भाई को लेने के लिए भेजेगी। खुशी ने बताया था कि, अभी पार्टी है। कुछ देर में वो कॉल करेगी।

छात्रा की मां ने बताया कि, 2.36 बजे खुशी ने अपने भाई को कॉल कर खुद को बचाने की गुहार लगाई थी। बताया था कि, कार सवार कुछ लोग उसे अपहरण कर ले जा रहे हैं। इसके बाद छात्रा का फोन छीनकर बंद कर दिया गया।

छात्रा खुशी दुबे की मां ने बताया कि, छात्रा प्रोटीन पाउडर बेचने वाली कंपनी से जुड़ी थी। उसके लेन-देन का कुछ विवाद हुआ था। जिस कारण उसे धमकी मिली थी। छात्रा की जिस लड़के से बातचीत होती थी, वो घर में है। जिससे छात्रा के परिजन परेशान हैं।