अक्षय कुमार और सैफ अली खान पिछले तीन दशकों से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड का हिस्सा हैं. दोनों ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’ समेत और भी कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों एक बार फिर से एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. हालांकि, इस बार माहौल अलग है. जब-जब दोनों किसी फिल्म में साथ दिखे हैं, तो दोनों ही हीरो के रोल में दिखे. पर इस बार दोनों आमने-सामने होंगे.
मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बना रहे हैं, जो कि साल 2016 में में आई साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘ओप्पम’ की हिंदी रीमेक है. ‘ओप्पम’ प्रियदर्शन ने ही बनाई थी और अब खबर है कि वो उस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने वाले हैं, जिसमें अक्षय कुमार सैफ अली खान दिखेंगे.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में सैफ अली खान लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार खतरनाक विलेन के रोल में दिखेंगे. दोनों का टकराव रोमांच और तनाव से भरपूर होगा. ये भी बताया गया कि स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही अक्षय और सैफ दोनों ही फिल्म करने के लिए तुरंत राजी हो गए थे. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया कि इसी साल अगस्त में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है और 2026 में फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग है. अभी फिल्म के टाइटल को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
दोनों 17 साल बाद एक फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों आखिरी बार 2008 में फिल्म टशन में साथ दिखे थे, जिसे विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया था. अनिल कपूर, करीना कपूर और संजय मिश्रा जैसे सितारे भी उस फिल्म में नजर आए थे. प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म पर भी काम कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘भूत बंगला’. ये फिल्म अनाउंस हो चुकी है. अक्षय ने 9 सितंबर 2024 को अपने 57वें बर्थडे पर फिल्म का ऐलान किया था. ये फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है.