Vedant Samachar

Airtel कंपनी के लोगों पर JIO कंपनी के कर्मचारियों को रॉड से मारने का आरोप, अपराध दर्ज

Vedant samachar
2 Min Read

कोरबा, 23 मई (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया-कोरबी मुख्य मार्ग में इन दिनों एयरटेल कम्पनी के द्वारा केबल बिछाने का कार्य चल रहा है। दिनांक 22 मई को बांगो थाना क्षेत्र के निवासी भुवन सिंह और राकेश कुमार सोरी जो कि जिओ कंपनी में फाइबर मेंटेनेंस का काम देखते हैं, तथा वे ग्राम फुलसर हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो देखा कि एयरटेल कंपनी के द्वारा केवल बिछाए जाने के दौरान पूर्व से ही जिओ कंपनी के बिछाए गए केबल से सटाकर खुदाई कराई जा रही है।

वहां पर मौजूद एयरटेल कम्पनी के रविंद्र रावत तथा उसके कुछ गुर्गे जियो कम्पनी के केबल के पास सटा कर गड्डे खोद रहे थे, जिससे मना करने पर रविंद्र रावत एवं उसके साथी भुवन सिंह ने राकेश कुमार सोरी व जनक कुमार साहू को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर फावड़ा के बेंट से पिटाई कर फरार हो गए। घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, तथा दो लोगों को हाथ और कोहनी में वार किया गया जिससे अंदरुनी चोटें आई है।
घटना गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे की बताई गई है,जिसकी सूचना पर तत्काल नवपदस्थ चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने घायलों को इलाज हेतु पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल में पहुंचाया। इस घटना के मुख्य आरोपी रविंद्र रावत एवं उसके साथियों के विरुद्ध धारा 296, 351,(2) 115,(2)3,(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

Share This Article