मुंबई,26 अप्रैल 2025 : देश में घरेलू एयरलाइन कंपनियों से पिछले मार्च में 1.45 करोड़ लोगों ने सफर किया. यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 8.79 प्रतिशत अधिक है. अकासा एयर लाइंस ने एयर इंडिया को समय से यात्रियों को पहुंचाने के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. अकासा ने एयर इंडिया को टाइमिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है. शनिवार को जारी ऑफिशियल आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. भारतीय एयरलाइन कंपनियों के जरिए पिछले साल मार्च में कुल 1.33 करोड़ लोगों ने यात्रा की थी.
डीजीसीए ने अपनी मासिक घरेलू यात्री परिवहन रिपोर्ट में कहा कि मार्च, 2025 के दौरान घरेलू एयरलाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 145.42 लाख थी, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह संख्या 133.68 लाख थी. वहीं, बीते महीने में इंडिगो से कुल 93.1 लाख लोगों ने यात्रा की, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी 64 प्रतिशत रही. इसके अलावा एयर इंडिया ग्रुप की एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस से 38.8 लाख लोगों ने यात्रा की, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी 26.7 प्रतिशत रही.
अकासा और स्पाइसजेट
डेटा के मुताबिक, देश में अकासा एयर इस साल मार्च में 7.2 लाख लोगों ने यात्रा की. वहीं, स्पाइसजेट से इस साल 4.8 लाख लोगों ने उड़ान भरी है, जिससे इन दोनों एयरलाइंस की मार्केट में कुल हिस्सेदारी 5 प्रतिशत और 3.3 प्रतिशत हो गई.
इंडिगो ने बनाया रिकॉर्ड
समय पर उड़ाने भरने या गंतव्य पर पहुंचने के मामले में इंडिगो का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. कंपनी का इस मामले में प्रदर्शन 88.1 प्रतिशत पर रहा. उसके बाद अकासा एयर का स्थान रहा जिसने 86.9 प्रतिशत जबकि एयर इंडिया समूह और स्पाइसजेट की 82 प्रतिशत और 72.1 प्रतिशत उड़ानें समय पर रहीं. डीजीसीए ने यह डाटा बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालों विमानों के आधार पर तैयार किया था.