Vedant Samachar

श्रीलंका में वायुसेना का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, छह जवानों की मौत

Vedant Samachar
1 Min Read

उत्तर मध्य,09 मई 2025 : उत्तर मध्य श्रीलंका में शुक्रवार सुबह एक दुखद हादसे में श्रीलंकाई वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर मादुरू ओया जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन एरंडा गीगनेज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के समय हेलीकॉप्टर में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट भी शामिल थे।

छह जवानों की मौत

प्रवक्ता के अनुसार, दुर्घटना में घायल हुए छह अन्य सैनिकों को त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर वायुसेना के पासिंग-आउट परेड के अवसर पर आयोजित हवाई प्रदर्शन में हिस्सा ले रहा था।

वायुसेना ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक किया व्यक्त

शुरुआती जानकारी में यह कहा गया था कि सभी सवार लोग सुरक्षित हैं, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि छह लोगों की जान इस हादसे में चली गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और वायुसेना ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Share This Article