Vedant Samachar

वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर : राहुल गांधी

Lalima Shukla
1 Min Read

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजर वक्फ के बाद अब ईसाई समुदाय की भूमि पर पड़ गई है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संविधान रूपी ढाल से ही सबकी रक्षा की जा सकती है।

राहुल गांधी ने संघ समर्थक पत्रिका ‘ऑर्गनाइजर’ के एक लेख पर आधारित खबर का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा किया। ‘ऑर्गनाइजर’ के लेख में वक्फ से तुलना करते हुए कहा गया कि कैथोलिक चर्च और उसके संस्थानों के पास लगभग सात करोड़ हेक्टेयर भूमि है।

राहुल गांधी ने संघ समर्थक पत्रिका ‘ऑर्गनाइजर’ के एक लेख पर आधारित खबर का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, मैंने कहा था कि वक्फ विधेयक अभी मुसलमानों पर हमला करता है लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने की मिसाल बनेगा। संघ को ईसाइयों की ओर अपना ध्यान ले जाने में देर नहीं लगी।

उन्होंने कहा, संविधान ही एकमात्र ढाल है जो हमारे लोगों को ऐसे हमलों से बचाता है और इसकी रक्षा करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। कांग्रेस नेता ने जिस लेख का हवाला दिया, अब ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है।

Share This Article