RAIPUR:हादसे के बाद जागा निगम, महापौर ने सभी मेनहोल ढकने के दिए निर्देश

रायपुर,14अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । राजधानी के गुलमोहर पार्क में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नगर निगम द्वारा खोदे गए एक खुले गड्ढे में तीन बच्चे गिर गए, जिनमें से एक 7 साल का दिव्यांश नाम का बच्चा जान गंवा बैठा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी देखी गई।

हादसे के बाद महापौर मीनल चौबे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शहर के सभी बीएसयूपी (BSUP) और प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) कॉलोनियों समेत निगम परिसरों में खुले सैप्टिक टैंक और सम्पवेल मेनहोल को 24 घंटे के भीतर ढकने के निर्देश दिए हैं।

नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने महापौर के निर्देश पर सभी 10 जोन कमिश्नरों को आदेशित किया है कि वे अगले 24 घंटे में अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर सभी खुले मेनहोल की सूची बनाएं और उन्हें तुरंत ढकने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि 15वें वित्त आयोग की प्रगतिरत कार्य योजना के तहत ज़रूरत के मुताबिक इन कार्यों को कराया जा सकता है। ड्रेन कवर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी जोन कमिश्नरों को स्थल का निरीक्षण कर साइज और लोकेशन के अनुसार रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

यह हादसा एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है और सवाल उठाता है कि सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर ज़िम्मेदार विभाग कितने सतर्क हैं। महापौर ने निर्देश दिया है कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा दोबारा न हो।