Vedant Samachar

कोरबा जिला कलेक्टर द्वारा टास्क फोर्स को फटकार के बाद अलसुबह तहसीलदार की टीम ने सीतामणी रेतघाट पर तहसीलदार के दल ने मारा छापा-2 ट्रैक्टर जब्त…

Vedant samachar
2 Min Read

कोरबा,23मई 2025(वेदांत समाचार)। कोरबा जिला कलेक्टर द्वारा टास्क फोर्स को फटकार के बाद अलसुबह तहसीलदार की टीम ने सीतामणी भिलाई खुर्द में छापा मार कार्यवाही की हैं। अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त होने की खबर के बाद तस्करों में हडक़ंप मच गया हैं। कलेक्टर के अवैध खनन पर सख्ती के बाद कोरबा तहसीलदार की टीम ने अलसुबह 5 बजे सीतामणी के भिलाई खुर्द रेत घाट पर छापामार कार्यवाही करते हुए 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है। माना जा रहा हैं की आज की कार्यवाही पश्चात अवैध रेत तस्कर अपना स्ट्रेजी बदलते नए तरीके से रेत तस्करी करेंगे। ज्ञात रहे क्षेत्र के नदी एवं नालों से रेत तस्करों द्वारा प्रतिदिन कई ट्रैक्टर गौण खनिज की तस्करी की जा रही थी। इसकी शिकायत बार-बार जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग से करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी जिसके चलते रेत तस्करों के हौसले काफी बुलंद थे। रेत तस्करी के बड़े पैमाने पर होने की जानकारी मिलने के बाद गत दिनों मुख्यमंत्री मामले को लेकर सख्त हुए और उन्होंने साफ शब्दों में निर्देश दिया कि रेत के अवैध उत्खनन व भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जाए। यदि किसी क्षेत्र में इस तरह के अवैध कार्यों की सूचना मिलती है तो इसके लिए जिले के बड़े अधिकारियों के जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद जिला प्रशासन अवैध रेत उत्खनन व भंडारण को रोकने के लिए कुछ गंभीर हुआ है।

Share This Article