Vedant Samachar

RAIPUR:बायपास पर 91 लाख की जमीन ठगी रजिस्ट्री के बाद असली मालिक ने रोका निर्माण, पुलिस जांच में जुटी

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,04 मई 2025(वेदांत समाचार)। बिलासपुर में जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। मोपका-सेंदरी बायपास रोड स्थित जमीन को बेचने का झांसा देकर चार लोगों से करीब 91 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में पीड़ितों ने बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह से शिकायत की है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच सरकंडा थाना को सौंप दी है।

फर्जी रजिस्ट्री के जरिए की गई ठगी

शिकायत के अनुसार, तोरवा क्षेत्र के एनई कॉलोनी निवासी संजीत कुमार ने जरहाभाठा ओमनगर निवासी साजिद खान से जमीन खरीदने की इच्छा जताई। साजिद ने संजीत की मुलाकात राजकिशोर नगर निवासी अंकित मिश्रा और गिरीश मौर्य से कराई। आरोपियों ने संजीत को जमीन और दस्तावेज दिखाकर भरोसा दिलाया। इसके बाद 1000 वर्गफुट जमीन के लिए 17 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से हरिश अग्रवाल के खाते में जमा कराए गए। 28 अप्रैल 2023 को साजिद, गिरीश, अंकित और सीवी हाइट्स निवासी सतीश अग्रवाल उप पंजीयक कार्यालय पहुंचे और रजिस्ट्री कराई गई।

निर्माण के दौरान सामने आई सच्चाई

रजिस्ट्री के बाद संजीत कुमार ने जब जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराया, तो विजय त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने बाउंड्रीवाल तोड़ दी और बताया कि यह जमीन अर्पिता त्रिपाठी के नाम पर पंजीकृत है। उसने सभी वैध दस्तावेज भी दिखाए। तब पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ।

चार पीड़ित, अलग-अलग रकम की ठगी

  1. संजीत कुमार – 1000 वर्गफुट जमीन – ₹17 लाख
  2. नीरज कुमार – 1500 वर्गफुट – ₹27.5 लाख
  3. राजकुमारी लेनझारे – 900 वर्गफुट – ₹17.1 लाख
  4. उषा साहू – 1500 वर्गफुट – ₹30 लाख

आरोपी पैसे लौटाने से कर रहे इनकार

जब पीड़ितों ने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद सभी पीड़ितों ने मिलकर एसएसपी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। पुलिस अब दस्तावेजों की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कही है।

Share This Article