Vedant Samachar

CG BREAKING:हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी के दौरान युवक की मौत के बाद राजनीति गरमाई, प्रशासन पर सबूत मिटाने का आरोप…

Vedant Samachar
2 Min Read

अभनपुर,08अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक स्थानीय लोगों के साथ मिलकर झंडा बांध रहा था, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद पूरे नगर में हड़कंप मच गया और मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक की मौत सामान्य नहीं है और इसमें लापरवाही या साजिश हो सकती है। घटना के बाद पुलिस द्वारा अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है, जिससे लोगों में आक्रोश है।

इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि घटना के सबूतों को जानबूझकर मिटाने की कोशिश की जा रही है और नगर प्रशासन तथा बीजेपी इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं।

गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोबरा नवापारा थाने का घेराव किया और तत्काल FIR दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

नगर में तनाव का माहौल है और लोग प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज हैं। युवक की मौत से जुड़े सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। पुलिस का बयान अभी तक सामने नहीं आया है। फिलहाल नगर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share This Article