चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? गिल के साथ ये खिलाड़ी भी रेस में हुआ शामिल

नई दिल्ली ,08 मार्च 2025:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच रोहित शर्मा के करियर के लिए काफी अहम रहने वाला है. माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम वनडे का नया कप्तान चुनेगी. जिसके लिए दो खिलाड़ी सबसे बड़े दावेदार हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. ये मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के करियर के लिए काफी अहम रहने वाला है. कई दिग्गजों का मानना है कि 37 साल के रोहित शर्मा के लिए ये आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है. वहीं, ये भी खबरें आ रही हैं कि फाइनल मुकाबले के बाद वह कप्तानी छोड़ सकते हैं और बतौर खिलाड़ी खेलना जारी रखेंगे. ऐसे में रोहित की जगह वनडे का कप्तान बनने की रेस में दो खिलाड़ियों की बीच कड़ी टक्कर है.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान?

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे या नहीं इसका फैसला उन पर ही निर्भर करता है. लेकिन माना जा रहा है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय वनडे टीम का कप्तान बदलना तय है. वहीं, रोहित जब तक खेलना चाहते हैं तब तक खेल सकते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित की जगह वनडे टीम का कप्तान कौन होगा. फिलहाल भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल हैं, लेकिन वह सीधा कप्तान नहीं बन पाएंगे, क्योंकि कप्तानी की रेस में एक और बड़ा दावेदार है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या भी कप्तानी की दौड़ में हैं. हार्दिक इससे पहले टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स हार्दिक पर भरोसा दिखाते हैं तो गिल उपकप्तानी की भूमिका में जारी रखेंगे. लेकिन गिल और हार्दिक पर सहमति नहीं बनती है तो रेस में तीसरे दावेदार की एंट्री भी हो सकती है, जो केएल राहुल हैं. बता दें, केएल राहुल भी कुछ मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और एक समय कप्तानी के बड़े दावेदार भी थे. यानी जिम्मेदारी किसी को भी मिले, ये तो साफ है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी.

क्या रोहित शर्मा ले लेंगे संन्यास?

बता दें, रोहित शर्मा के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना काफी मुश्किल है, क्योंकि तब तक वह 39 साल के हो जाएंगे और टूर्नामेंट साल के अंत में होता है तो वह 40 साल के होंगे. वहीं, 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि इस बार भी रोहित ऐसा ही कुछ कर सकते हैं. दूसरी ओर, टेस्ट में उनका भविष्य सवालों के घेरे में है. वह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं है.